झूठे इंस्टिट्यूट को समय पर पहचाने ?
|
FAKE INSTITUTE REVEAL WITH THIS TRICK |
- FAKE INSTITUTE REVEAL WITH THIS TRICK
कंही भी एडमिशन ले तो कुछ बातो का ध्यान जरूर रखे
- टेस्टिनोमिअल को देखकर कभी भी एडमिशन ना ले ज्यादातर इंस्टीटूट्स में अपने ब्रांड के नाम पर ,उनके टेस्टिनोमिअल के आधार पर एडमिशन लिया जाता जबकि खुद उसकी सर्विस बेकार होती है -जैसे की प्लेसमेंट समय पर नहीं होना ,फीस ज्यादा लेकर भी सही समय पर सही नहीं पढ़ाया जाना |
- वंहा के पुराने स्टूडेंट्स से सोशल मीडिआ आदि से उसकी बुराई -अच्छाई के बारे में जाने, गूगल मैप के रिव्यु और उनके पेज के रिव्यु वो कभी खुद खरीद कर और बच्चो पर दवाब का रवैया से भी ले लेते है इसलिए उसकी बुराई-अच्छाई वंहा के पुराने स्टूडेंट्स ही जानते है लेकिन कभी-कभी वो जल्दी सच नहीं बोलते इसलिए आपको भी चतुराई से सच निकलवाना पड़ता है तभी अपना करियर बनाने के लिए उस इंस्टिट्यूट को चुने जोकि सही हो |
- कभी भी जंहा एडमिशन फीस ज्यादा हो तो वंहा से पहले ही डेमो क्लास ज्यादा की मांग करे ताकि आपको वंहा के माहौल ,टीचर का स्टूडेंट्स के प्रति रवैया सब कुछ जो जरूरी लगे या नहीं आपको कल लेकिन आप उस माहोल ,पढ़ाई कराने का पैटर्न आपको पहले ही पता लग जाए और किसी की झूठे दिखावे में ना पड़े , वो शुरू में 2 से ज्यादा डेमो क्लास के लिए नहीं मानेगे लेकिन आपका करियर कल उनके हाथो में होगा और आपका समय-पैसे-करियर खराब ना हो इसलिए कम से कम 5 डेमो क्लासेज के लिए उन्हें किसी भी तरह मनाये ताकि कल आपको वे कुठपुतली की तरह ना नचाए और आपका समय-पैसे-करियर के साथ खिलवाड़ ना हो |
- ज्यादा झूठी मार्केटिंग के जरिये ये लूट-पात करते इंस्टिट्यूट अपना कल गलत तरिके से समाज में नाम बनाते है इसलिए दिखावे के झूठ से बच कर सही इंस्टिट्यूट का ही चुनाव करे और ये झूठे इंस्टिट्यूट ,सर्टिफिकेट आपकी काबिलियत ,करियर को कंही भी नहीं बढ़ाएंगे बल्कि आपका आत्म-विश्वाश भी नुकसान से ग्रसित होगा |
- एक बार गलत जगह एडमिशन ले लिया तो कोर्ट ही आपका पैसा रिफंड करवा पायेगा लेकिन ये लूट-पात करते इंस्टिट्यूट किसी भी तरिके से आपको फंसा कर आपका पैसा रिफंड भी नहीं करेंगे और मानसिक पीड़ित भी करेंगे इसलिए पहले ही सही चुनाव करने पर बल दे |
0 Comments