SEARCH ON GOOGLE

''SELF STUDY IS BETTER FROM REGULAR STUDY''

ONLINE STUDY,REGULAR STUDY,PRIVATE STUDY
''PRIVATE STUDY IS BETTER FROM REGULAR STUDY''

लेखिका -नेहा गुप्ता {देवांशी }

प्राइवेट से जो स्कूल ,कॉलेज की पढ़ाई करते है और कभी भी और स्कूल ,कॉलेज नहीं जा पाते किसी भी कारण से  क्या कल उनके करियर खराब होता है क्या वो पीछे रह जाते है ,पढ़ाई में ,करियर बनाने में ?



ऐसे ही तमाम क्वेश्चन हमारे मन में तब आते जब हम किसी भी कारण से स्कूल ,कॉलेज की रेगुलर स्टडी करने में मुश्किल होती है 

इस तरह हम प्राइवेट के आलावा किसी भी तरिके से रेगुलर स्टडी करने में खुद को उस माहौल में एडजस्ट नहीं कर पाते या समस्या के सामना करने के कारण मानसिक रूप से कमजोर होते है लेकिन करियर खराब होने के डर के कारण रेगुलर स्टडी करते है और तमाम समस्या का सामना करते हुए रेगुलर स्टडी करने के लिए मजबूर होते है | 

ALSO YOU CAN READ-https://www.deevaaanshi.com/search/label/EDITORIAL%20PAGE?&max-results=5


इसके लिए एक ही जवाब है हमारे एक्सपर्ट की तरफ से की स्टडी कंही से भी करे लेकिन हो सके तो ग्रेजुएशन तक तो पक्का करे ही क्यूंकि कई प्राइवेट कम्पनीज में ग्रेजुएशन होना कैंडिडेट के पास जरूरी है | 
इसलिए आपके नंबर चाहे स्कूल ,कॉलेज में कम भी है तो अपना नॉलेज ,अपनी स्किल्स इतनी अच्छी बनाये की कल कोई भी आपको प्राइवेट स्कूल ,कॉलेज पढ़ने की वजह से जज ना कर पाए और आप जॉब नहीं भी करना चाहते तो खुद का ही कोई बिज़नेस कर पाए या अपनी स्किल्स के जरिये नौकरी करनी हो नौकरी करे या पाटनर्शिप में काम कर पाए और खुद को निचा ना  देखे किसी के भी भी सामने | 
 स्कूल या खुद से ही छोटी उम्र  से ही अपना जिस करियर में भी लक्ष्य बनाना हो उस पर ध्यान दे जैसे आपका गवर्नमेंट में कुछ बनने की इच्छा है तो रोज थोड़ा-थोड़ा ही सही रीजनिंग टेस्ट क्लियर करे ,जनरल नॉलेज ,करंट अफेयर ,बैंक डायग्राम आदि जो भी गवर्न्मेंट एग्जाम में सिलेबस हो उसकी तैयारी करे | 
कोचिंग के दौरान बच्चे बाहरवीं कक्षा के बाद लेते है और समय पर नौकरी नहीं ले पाते और इसी में ही समय सारा व्यतीत हो जाता | 
इसलिए गवर्नमेंट एग्जाम के अनुसार पहले ही तैयारी रोज करे ताकि बाहरवीं कक्षा तक आपकी स्प्पीड और नॉलेज एग्जाम देने के लिए काफी तेज हो दुसरो के मुकाबले  इस तरह आपके पास पेपर देने के लिए खूब समय भी रहेगा और जब तक आपको गवर्नमेंट जॉब न मिले तब तक आप दुसरी जगह काम कर अपना अनुभव बनाये ताकि  कल आपको एक फ्रेशर के रूप में नहीं बल्कि एक्सपीरियंस और एग्जाम क्लियर के साथ जल्दी और हाई सैलेरी  की नौकरी मिले और खुद बिज़नेस करना चाहते तो वो उस अनुसार अपना छोटी आयु से कोर्स करे ,अनुभव इतना बनाये की कल कोई आपके सामने टिक ना पाए और बराबरी ना कर पाए और आप एक एंटरप्रेन्योर बन खूब नाम-शौरहत कमाएं | 
इसलिए यदि अपनी इच्छा या मजबूरी जो भी कारण हो यदि आप रेगुलर नहीं करना चाहते तब भी आप दुसरो के मुकाबले ज्यादा अच्छा अनुभव ,करियर बना पाएंगे | 
इसलिए छोटी आयु से ही 10 -12th  आदि के बाद से ही आपका जिस भी फील्ड में ध्यान है चाहे एकाउंट्स ,डांस,सिंगिंग ,डिजिटल मार्केटिंग ,एनीमेशन,आर्किटेक्ट आदि कुछ भी है उसमे कोर्स करे चाहे ऑनलाइन या किसी भी बढ़िया संसथान से फिर साथ ही साथ जॉब करे ताकि आपको प्रैक्टिकल नॉलेज हो यदि जॉब नहीं मिलती तो इंटर्नशिप करे ताकि आपको ट्रेनिंग मिले और फिर आप कम आयु में ही अपना करियर बना जल्द ही इंडिपेंडेंट हो जाए | 
इसलिए रेगुलर-प्राइवेट स्टडी नहीं कर पाए तो ना ही सोचिये - क्या करू, इसको लेकर  डरिये नहीं ,ना ही किसी प्रकार का तनाव ले बस जिस में भी आपकी करियर बनाने की सोच है उसमे महारत हासिल करे किसी के भी अंडर काम कर सीखे ताकि आप इंटर्नशिप कर या  ट्रेनिंग लेकर प्रैक्टिकल नॉलेज के साथ दुसरो के मुकाबले काफी हुनर ,स्किल्स के साथ जिए और खूब नॉलेज ,अनुभव और समझ के साथ छोटी उम्र से ही इंडिपेंडेंट होकर जल्द सफल हो | 
और आपका नाम भी राम जेठमलानी की तरह कम उम्र में ही महारत हासिल कर करियर की ऊंचाई छुएऔर दुसरो को भी आप प्रेरित करे | 
आपको हमारा ये नॉलेज से भरा संवाद-लेख कैसा लगा इस पर अपना कमेंट जरूर करे और यदि अच्छा लगा हो तो सोशल-मीडिया आदि पर जरूर शेयर करे ताकि आप-हम सब अपना करियर अच्छा बना अच्छी लाइफ स्टाइल जिए 
जय हिन्द 


Post a Comment

0 Comments