SEARCH ON GOOGLE

HISTORY में टॉप करने के लिए क्या करे

history में टॉप करने के लिए क्या करे क्या आप भी जानना चाहेंगे तो चले जानते है कब,कैसे ,किस तरिके से हम हिस्ट्री को दिलचस्प बनाकर लम्बे समय तक याद रख सकते है - उसके डेट्स ,कांसेप्ट और मूलभूत बाते चलो स्टार्ट आज से ही ऐसी दिलचस्प बाते :




HISTORY में टॉप करने के लिए क्या करे

1. सबसे पहले हिस्ट्री की डेट्स को याद रखने के लिए उसे अपने और किसी अपने रिलेशन के बंदे से रिलेट कर याद रहे | 
2. हिस्ट्री को रत कर नहीं उसके बायत का अर्थ समज कर याद कर फिर पेपर दे नंबर भी अच्छे आएंगे ,लम्बे समय तक कांसेप्ट याद के साथ समज भी आएगा 

3. हिस्ट्री को बोर न बनाकर प्रैक्टिकल करने के लिए उस को एनालिसिस कर उस समय ऐसा क्यों हुआ कैसे हुआ क्यों हम इस को समज कर काम में ला सकते है वो भी समझियेगा ताकि आपको हिस्ट्री की वैल्यू समज आये की कैसे हिस्ट्री के वो कांसेप्ट जो की बीते -कल में हुए किस तरिके से हमारे काम आएंगे | 

4. याद न हो तो लिख कर मुख से बोलकर याद करे ताकि कान से जारहे अक्षर आपको लम्बे समय तक याद रहे | 

5. ज्यादा तर बचपन से चल रही हिस्ट्री ऍम. ए. तक भी व्ही चलती है तारीखे ,कांसेप्ट ,एनालिसिस भी काफी वर्षो के बाद ही कोई उसमे  हेर-फेर आता है इसलिए शांत  दिमाग से आप इसे फन-रूप में भी याद रख सकते है | 

Post a Comment

0 Comments