SEARCH ON GOOGLE

मजेदार जोक्स

स्ट्रेस भरी इस लाइफ में किसी को हंसाना बहुत कठिन माना जाता है. किसी का दिल तो आसानी से दुखाया जा सकता है पर किसी को खुशियां देना मुश्किल का काम है. इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आये हैं | 
जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हम दावा करते हैं कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो देर किस बात की है, चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला-

जीजा- ठीक है तो चलो
साली- यह लिपस्टिक कितने की है?
दुकानदार- 70 रुपए की है
साली- 70 रुपए…मैं 50 रुपये से एक रुपया कम नहीं दूंगी देना हो तो दो
दुकानदार- बहन जी आपने ग़लत सुना, मैने 70 नहीं 17 रुपया बोला था
साली- 12 रुपये में देना हो तो बात करो
जीजा (साली से)- बस करो साली जी
शिक्षक-  तुम कक्षा में लेट क्यों आईं?
लड़की- सर, एक लड़का मेरा पीछा कर रहा था
शिक्षक- तो फिर?
लड़की- सर वो लड़का बहुत धीरे-धीरे चल रहा था
एक जाट के चार छोरे थे.
रिश्ते के लिए लड़की वाले- चौधरी साहब छोरे के करे से?
चौधरी- चारो डॉक्टर है जी
लड़की वाले- चौधरी बात जची नहीं
चौधरी- जचती तो मेरे बी कोणी,
पर जब बी इनको कुछ पूछता हूं बोलते है तेरे के बीमारी है
एक गधा दूसरे गधे को अपना दुखड़ा सुनाते हुए कहता है…
पहला गधा- यार, मेरा मालिक मुझे बहुत मारता और पीटता है
दूसरा गधा- तो तुम भाग क्यों नहीं जाते यहां से?
पहला गधा- वो क्या है ना कि मेरे मालिक की एक खूबसूरत बेटी है
दूसरा गधा- तो?
पहला गधा- तो जब भी पढ़ाई नहीं करती तो उसका बाप बोलता है कि
अगर पढ़ाई नहीं करेगी तो तेरी शादी गधे से करा दूंगा.
बस यही वो उम्मीद जो मुझे यहां से जाने नहीं देती.
लड़ते समय पत्नी अपने पति को गुस्से से बोलती है…
पत्नी- तुम्हारे दिमाग में गोबर भरा है क्या?
पति- तो तुम इतने देर से चाट क्यों रही हो?
एक शराबी छत पर से नीचे गिर गया..
सब लोग आये और पूछने लगे क्या हुआ..क्या हुआ?
शराबी- पता नहीं भाई, मैं भी जस्ट अभी नीचे आया हूं
लड़कीवाले- हमें लड़का पसंद नहीं
लड़केवाले- पसंद तो हमें भी नहीं हैं,
अब क्या करें घर से निकाल दें?

गोलू मोबाइल कंपनी में इंटरव्यू देने गया.
पहले सवाल का जवाब देने पर उसको भगा दिया गया.
सवाल- सबसे मशहूर नेटवर्क कौन सा है?
गोलू- कार्टून नेटवर्क!

Post a Comment

0 Comments