SEARCH ON GOOGLE

दहेज से दी बेटी और दहेज़ से ली गयी बहु -बिका बेटा और गया दुकानदार का ?

FREE-PRODUCT'SAMAZON
दहेज से बहु लाओगे तो बेटा बेच बेटी रूपी बहु कँहा से लाओगे आज जंहा बेटा बहु का गुलाम और सास कहे बेटा मेरा ना रहा कल की आयी लड़की  का हो गया तो कँहा से ये गलत जब दुकान से हम सामान लाते तो सामान ग्राहक का ही होता नाकि पहले वाले दूकानदार का [ सास-ससुर का ]
उन्होंने बेचा किसी और ने कद्र की और उसे खरीदा व सहायता दी फिर क्यों नहीं वो पूर्ण रूप से माल {पति }बहु का हो 
माल बिका और किसी और का हुआ तो इसमें कसूर दुकानदार का या खरीदने वाले का ?
सिंपल सी बात है ,दुकानदार रूपी सास-ससुर बेचते है और कंस्यूमर को अर्थात बहु ने वो प्रोडक्ट खरीदा तो क्या ग्राहक का हक है या नहीं उसको पूरी उम्र प्रयोग करना तो बहुये सामान रूपी पति को अपना मान क्यों न प्रयोग करे क्या वो कुछ गलत कर रही है ?
 गलत बिलकुल भी गलत नहीं है ,लॉ के अनुसार  कंजूमर सुरक्षा अर्थात आपको बहु को  सभी अधिकार प्राप्त है क्यूंकि कई दुकानदार अर्थात सास-ससुर उसे बेच कर भी उसको अपना ही सामान मान कर बहु को प्रताड़ना देकर रोज सताते -डराते ताकि बहु कई अपने सभी अधिकारो की मांग के लिए आज खड़ी न हो जाए | 
तो आज की बहु गलत नहीं है गलत है तो लड़के को बेचना और फिर भी उस पर अपना मान अधिकार समझते रहना | 

ALSO YOU CAN READ-https://www.deevaaanshi.com/search/label/EDITORIAL%20PAGE?&max-results=5


धन्यवाद पढ़ने  और समझने के लिए 
पसंद आया तो कृपया शेयर कर इस पर अम्ल जरूर करियेगा ताकि आपको बेटी-बेटा दोनों मिले नाकि आप इस दुकानदारी के चक्र में आप दोनों को गंवा कर  फिर आप भ्र्म  में  ना रहे | 
और कमेंट कर राय जरूर दीजियेगा | 










पसंद आया तो कृपया शेयर कर इस पर अम्ल जरूर करियेगा ताकि आपको बेटी-बेटादोनों मिले नाकि आप इस दुकानदारी के चक्र में आप दोनों

Post a Comment

1 Comments

Anuj said…
Amazing thoughs. Really nice. Dowry system should end.