SUSHANT SINGH DEATH
सुशांत सिंह 


सुशांत सिंह राजपूत की मौत एक दुःखद घटना के साथ रहस्मयी भी है -बिना आजकल वीडियो नोट और अपनी मौत की वजह बताये बिना कोई नहीं मरता | क्यूंकि कल घर वाले दुखी होते और फ्रेंड्स भी | इसलिए एक वीडियो और लिखित में नोट मैसेज देकर मरना स्वाभाविक है जोकि इनके केस में नहीं मिला |
एक साथ इनके चार फ्रेंड्स की मौत और इनकी मैनेजर की मौत और फिर इनकी भाभी की मौत ऐसा लगता जैसे की कोई गंदा खेल हो जिसमे सबको मारना या सुसाइड की बाते बनाई गयी जोकि इस केस  एक आम बात बनी  |


एक साथ कभी किसी की अलग-अलग जगह मौत वो भी बिना सॉलिड वजह के बड़ी दुःखद घटना है जोकि एक साजिस लगती लेकिन वही रहस्य अपने समय आने पर ही खुलेगा |
आशा करते है सच सामने आये और जाने वाले की आत्मा को शांति मिले |

ढेर सारे प्यार और यादो के साथ विदाई ,याद करेंगे -दिलो में एक टैलेंटेड युवा कलाकार को हमेशा याद रखेंगे जिसकी फिल्मे तो नहीं देखि मैंने कभी लेकिन इनके टैलेंट के बारे में काफी सुना जरूर था |जोकि एक एक्टर ,फ़िल्मी बैकग्राउंड ना होने से दुत्कारा गया और उसके टैलेंट को अपने भारत में इस तरह के पता नहीं कितने कलाकार रोज मारे जाते और डिप्रेशन का शिकार बनाया जाता जोकि एक साजिस होती की मेन्टल स्ट्रेस से कोई अपनी जान दे |
लेकिन जिंदगी है यारो कभी अच्छा समय ,कभी बुरा आता ही रहता | बस मौन रहिये बुरे वक्त में और अच्छे वक्त में उसको एन्जॉय और आगे बढ़ते रहिये एक जिन्दा दिल के साथ जो ज्यादा समंझदार तो नहीं लेकिन हर समंझदार एम् स्टाइन तो नहीं इसलिए अपने उद्देश्य पर ध्यान  दीजिये | लोग दिमाग खराब करने और दुखी करने के लिए आपको सताने आएंगे लेकिन आप भी हीरो /हीरोइन से कम नहीं रहिएगा  जोकि अपनी जिंदगी की तो कम से कम है ही हीरोइन भले वो कभी फिल्मो की एक्ट्रेस की तरह पर्दे पर आने वाली कलाकार नहीं हो |