आधुनिक लंबी उड़ान के विमानों में 16 घंटे से अधिक यात्रा करने के लिए पर्याप्त स्टोरेज क्षमता वाले सीवर टैंक होते हैं। यह एक आम गलतफहमी है की विमान अपने शौचालयों को किसी समुद्र के ऊपर से उड़ते हुए खाली कर देते हैं। पहली बात, वे ऐसा नहीं कर सकते हैं। दूसरा, ऐसा करने की सख्त मनाही होती है।
कोई भी बेकार की वस्तुएँ, चाहे शौचालय के एक्सक्रियेशन, खाना-पीना, या अतिरिक्त कचरा कुछ भी विमान से नीचे फेंकना क़ानूनन मना है।
यह कचरा जल, स्थल, पहाड़ पर्वत नदी नाले कही भी नहीं खाली कर सकते हैं।
आपने देखा होगा की एयरपोर्ट में विमान उतरते ही बहूत सारे सार्विस गाड़ियाँ विमान की इसी सेवा के लिए तैयार रहते हैं। यानि कि बेकार चीजें खाली करना एवं जरुरी सामान को भरना चालू रहता है ।
केवल एमारजेन्सी परिस्थिति में यदि इंधन खाली करना पड़े तो इसे किया जा सकता है। परन्तु संश्लिष्ट अथोरिटी को सूचना देनी चाहिए ।
0 Comments