SEARCH ON GOOGLE

FREE-PRODUCT'S

महंगी यूनिवर्सिटी क्या बेहतर है गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी से यदि नहीं तो कैसे ?


यदि आप ये सोचते है कि आप यदि बड़ी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेंगे तो ज्यादा सीखेंगे और दूसरी किसी और जोकि आम यूनिवर्सिटी है -लोकल में उसमे कुछ नहीं सीखेंगे कहि हद तक यह सही है लेकिन स्मार्ट तरिके से मेहनत और कर दिखाने वालो के लिये नहीं, लेकिन कई प्राइवेट यूनिवर्सिटी नाम से जानी जाती है वंहा सिर्फ आपको प्रेजेंट-एबल बनाने के नाम पर और आपकी पर्सनालिटी इम्प्रूव,  कम्युनिकेशन स्किल आदि कई इम्प्रूव की जाती जिनके नाम पर कई लाखो फीस ली जाती|कई यूनिवर्सिटी गवर्नमेंट होने की वजह से उसका इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छा नहीं होता की जितना महंगी यूनिवर्सिटीज का..... 
लेकिन क्वालिटी ऑफ़ एजुकेशन की बात की जाए तो गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी सस्ती तो होती है ही और फैसिलिटीज भी ज्यादा मिलती है फ्री में,कई तो कम मूल्य में शॉप से डिस्काउंट में सामान भी मिलता इस तरिके से स्टूडेंट्स कम फीस में ज्यादा फैसिलिटीज के साथ ज्यादा सुख पाता  क्यूंकि जो फीस बचा कर वो प्राइवेट यूनिवर्सिटी में ना  एडमिशन ले  और  वो अपने और तरिके से अपनी पर्सनालिटी इम्प्रूव कर अपने आपको अपनी स्मार्ट हार्डवर्किंग से एक उच्च करियर बना इतिहास भी व्ही बनाते जो थोड़ी मुसीबते सहता और फिर कुछ नया कर दिखाता जैसे यूनिवर्सिटी में पड़ते समय वो इंटर्नशिप कर-2 वो सीखता जो उसे महंगी यूनिवर्सिटी में सिखाया जाता इस तरह कम इन्वेस्टमेंट लेकिन हाई रिजल्ट पाता वो पढ़ाई के दौरान कई तरिके से इंटर्नशिप करते रहने से आपको वंहा के जगह,कंपनी का काम प्रैक्टिकल में समझ  आएगा और आप अपना समय सही उपयोग कर अच्छी यादो  के साथ बहुत कुछ सीखेंगे |

ALSO YOU CAN READ-https://www.deevaaanshi.com/search/label/EDITORIAL%20PAGE?&max-results=5



यदि आप ये तरीका अपनाये तो आपको कभी दुखः नहीं होगा की आप महंगी जगह में नहीं पढ़ पाए और आप जो मन अनुसार  रिजल्ट पाना चाहते  है आप महंगी प्राइवेट यूनिवर्सिटी से ज्यादा प्राप्त करेंगे इसलिए आप अपने  तरिके से कुछ कर दिखा के  इनोवेटिव बने  नाकि भेड़ -चाल को अपनाकर लुटे हुए महसूस करे और लुटते हुयी की तारीफ कर खुद को कम आंके | 
शुक्रिया मेरा लेख पसंद और शेयर करने के लिए | 

www.wordpress.com/deevaaanshi

Post a Comment

0 Comments